श्री साईं कान्वेंट स्कूल में बच्चों का जोरदार स्वागत किया गया।

 श्री साईं कान्वेंट  स्कूल में बच्चों का लंबी छुट्टियों के बाद स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। सभी बच्चों ने उत्साह, नई उमंग व हर्षोल्लास के साथ स्कूल में प्रवेश किया। सभी टीचर्स ने बच्चों के स्वागत के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। प्राइमरी विग के अध्यापिकाओं ने बच्चों के स्वागत के लिए वेलकम सांग का गायन किया व बच्चों के साथ मिलकर डांस किया। कक्षा पहली से लेकर पांचवीं तक के बच्चों के लिए अध्यापिकाओं ने प्रार्थना सभा का गायन किया। जूनियर विग के बच्चों के लिए म्यूजिकल, पिक द चिट व एटलस जैसी गेम्स करवाई गई। सीनियर विग के बच्चों को वालीबाल गेम्स एन्जाय किया।


बिहार  स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा विगत दिनों  के घोषित परिणाम में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी समार्ट स्कूल का आठवीं व 12वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। स्कूल प्रिसिपल विनायक चौबे  ने बताया कि 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों का स्कूल में विशेष सम्मान किया गया। स्कूल प्रिसिपल  व स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों को बधाई दी गई। इस मौके   पर  दैनिक जागरण   के प्उरवकता पस्थित थे।

जहां अध्यापकों ने नन्हें मुन्नों का स्वागत करते हुए उनकी कक्षाओं को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया तथा शारीरिक दूरी के नियमों को ध्यान रखते हुए एक बेंच पर एक बच्चे को बैठाया गया। स्कूल खुलने पर बच्चे, अभिभावक व अध्यापक वर्ग में उत्साह देखने को मिला। विद्यालय के डायरेक्टर संतोष तिवारी व प्रधानाचार्य विनायक चौबे ने स्वागत करते हुए कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करने के निर्देश दिए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ