Bihar School Time: बिहार की स्कूलों का समय बदल गया है, बढ़ती गर्मी को देखते हुए और बच्चों की सेहत का ध्यान रखते हुए शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों का समय सुबह कर दिया है.
बिहार के इन स्कूलों पर लागू होंगे ये नियमये फैसला पूरे राज्य भर के स्कूलों के लिए लिया गया है. राज्य के सरकारी प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लागू होगा.71,863 प्रारंभिक और 9,360 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय में इस टाइमिंग को लागू किया जाएगा. अबतक स्कूलों की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक संचालित होते थे.पूरा टाइम-टेबल यहां देखेंनए टाइम टेबल के मुताबिक 6:30 बजे से 7:00 तक प्रार्थना होगी. 7:00 बजे से 7:40 बजे तक पहला पीरियड घंटी 7:40 से 8:20 तक दूसरी पीरीयड, 8:20 से 9:00 बजे तक तीसरा, इसके बाद 9 से 9:40 बजे तक लंच, 9:40 से 10:20 तक चौथा पीरियड होगी. 10:20 से 11:00 बजे तक पांचवा, 11 से 11:40 तक की छठी घंटी होगी. 11:40 से 12:20 सातवीं घंटी की पढ़ाई होगी. 12:20 से 12:40 तक छात्रों के अगले दिन के लिए कार्य योजना एवं छात्रों को दिए गए होमवर्क चेक की जाएगी. इसके बाद 12 बजकर 40 मिनट में शिक्षकों की छुट्टी होगी
पूरा टाइम-टेबल यहां देखें
नए टाइम टेबल के मुताबिक 6:30 बजे से 7:00 तक प्रार्थना होगी. 7:00 बजे से 7:40 बजे तक पहला पीरियड घंटी 7:40 से 8:20 तक दूसरी पीरीयड, 8:20 से 9:00 बजे तक तीसरा, इसके बाद 9 से 9:40 बजे तक लंच, 9:40 से 10:20 तक चौथा पीरियड होगी. 10:20 से 11:00 बजे तक पांचवा, 11 से 11:40 तक की छठी घंटी होगी. 11:40 से 12:20 सातवीं घंटी की पढ़ाई होगी. 12:20 से 12:40 तक छात्रों के अगले दिन के लिए कार्य योजना एवं छात्रों को दिए गए होमवर्क चेक की जाएगी. इसके बाद 12 बजकर 40 मिनट में शिक्षकों की छुट्टी होगी
0 टिप्पणियाँ